आजाद भगत सिंह युवा मंडल का गठन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।नेहरू युवा केंद्र संगठन नागौर द्वारा जिले के सभी पंचायत समितियों में युवा मंडल विकास कार्यक्रम के तहत नए युवा मंडलों का गठन किया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुशील ने बताया कि जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा के निर्देशानुसार आज मेड़ता ब्लॉक के सिराधना गांव में आजाद भगत सिंह युवा मंडल का गठन किया गया।इन युवा मंडलों में 15 से 29 वर्ष तक के युवा सदस्य बन सकते हैं। युवा मंडल गठन का उद्देश्य गांव के युवाओं को विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक खेल गतिविधियों से जोड़ते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने हेतु किया जाता है।
इसमें नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक सुशील पिचकिया ने ग्राम में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा ग्रामीण युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में ग्राम अध्यक्ष के रूप में रामराज डोडवाडीया को मनोनीत किया गया, उपाध्यक्ष रामप्रकाश, कोषाध्यक्ष सहदेव को मनोनीत किया। रामराज डोडवाडिया ने बताया कि इसी युवा मंडल के माध्यम से गांव के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाया जा सकता है। इस आयोजन में बादल डोडवाडिया, रामेश्वर,घनश्याम, कुशाल, प्रवीण, सुरेश,सुरेंद्र, महेंद्र, नेमाराम, देवीलाल, महिपाल, आदि युवा मौजूद रहे।