प्रशासन गांवों के संग शिविर में टीम नागौर की सेवाएं सराहनीयः खटनावलिया

प्रशासन गांवों के संग अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली राजस्व विभाग तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों का सम्मान अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंचों का भी सम्मान राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में 25 दिसम्बर, शनिवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में बेहत्तरीन काम करने वाले राजस्व तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों व कािर्मकों तथा ग्राम पंचायत सरपंचों का सम्मान किया गया।
जिला परिषद सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया रहे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस सम्मान समारोह में रियांबड़ी, खींवसर, नावां तथा लाडनूं के उपखण्ड अधिकारी, खींवसर, डेगाना तथा जायल के तहसीलदार सहित छह विकास अधिकारियों, 15 ग्राम विकास अधिकारियों, 12 भू-अभिलेख निरीक्षकों व 11 पटवारियों, ई-धरती सॉफ्टवेयर पर काम करने वाले तीन रिसोर्स पर्सन (पटवारी) को सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले छह कनिष्ठ सहायकों को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।समारोह में जिला परिषद स्तर पर नौ अधिकारियों व कार्मिकों को भी प्रशासन गांवों के संग अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने को सम्मानित किया गया।इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने कहा कि राज्य सरकार के जनकल्याणकारी अभियान प्रशासन गांवों के अभियान की शुरूआत 02 अक्टूबर 2021 को की गई, जिसके तहत नागौर जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सफलतम शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में टीम नागौर ने जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में काम करते हुए जन कल्याण के कई कामों में हमारे जिले को अव्वल बनाया। पट्टा वितरण, नवीन जॉबकार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, जन आधार पंजीयन, व्यक्तिगत शौचालय, मूलनिवास/हैसियत प्रमाण पत्र, आधार सीडिंग, छात्रवृत्ति प्रकरणों के निस्तारण संबंधी कई प्रकरणों में टीम नागौर ने अव्वल स्थान हासिल किया, इस सफलता में नींव के पत्थर ग्राम पंचायत स्तर पर काम करने वाले राजस्व एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के कार्मिक हैं और वे सम्मान के असली हकदार है।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी नावां ब्रह्मलाल जाट, उपखण्ड अधिकारी रियांबड़ी गौरीशंकर शर्मा, उपखण्ड अधिकारी खींवसर जीतू कुल्हरि व उपखण्ड अधिकारी लाडनूं, तहसीलदार खींवसर रूघाराम सैन व विकास अधिकारी मेड़ता डॉ. मूलाराम जांगू ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों से जुड़े अनुभव साझा किए।इनके साथ-साथ भू-अभिलेख निरीक्षक कपिल देव शर्मा, निम्बीजोधा के पटवारी भागूराम, बड़ायली के पटवारी राजू पारीक तथा पांचवा के पटवारी रामेश्वरलाल, ग्राम विकास अधिकारी खोरण्डी के महेश कुमार व रामप्रेम ओलण ने शिविरोें में दी गई सेवाओं से जुड़े अनुभव साझा किए।
वहीं जनप्रतिनिधियों में हरसौर के युवा सरपंच जाकिर हुसैन, मारोठ की सरपंच सरिता बाबेल, जायल के सरपंच जगदीश कड़वासरा ने शिविर के दौरान दी गई जनसेवाओं से जुड़े अनुभव साझा किए।
इस सम्मान समारोह में स्वागत भाषण अधिशासी अभियंता मनरेगा रमजान अली खान ने दिया तथा आगन्तुकों का आभार जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम राड़ ने जताया।

इन्हें किया सम्मानित

राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को आयोजित किए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान- जिला स्तरीय सम्मान समारोह में इन अधिकारियों, कार्मिकों व जनप्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

1.उपखण्ड अधिकारी
गौरीशंकर शर्मा- रियांबड़ी
सुश्री जीतू कुल्हरी- खींवसर
ब्रह्मलाल जाट- नावां
अनिल कुमार- लाडनूं
2. तहसीलदार
रूघाराम सैन- खींवसर
रामनिवास बाना- डेगाना व सांजू
अमीलाल मीणा- जायल
3. विकास अधिकारी

डॉ. मूलाराम जांगू- मेड़ता
रणजीत- परबतसर
चरणसिंह- नागौर
बीरबलसिंह जानू- भैरूंदा
भागीरथसिंह- रियांबड़ी
मनवीरसिंह बेनीवाल- मूण्डवा

भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी

भू अभिलेख निरीक्षकों में आत्माराम बिश्नोई, नंदकिशोर धायल, राजेन्द्रसिंह, रामावतार, तिलोकराम, रणजीतसिंह चोहान, सुशील कुमार शर्मा, कैलाशचंद वैष्णव, सोहनलाल गर्वा, हरनामसिंह, हरिराम सारण व मांगीलाल शर्मा तथा पटवारियों में विकास मीना, कमल मीना, लालूराम झूरिया, प्रकाश जांगिड़, सुनीता रॉयल, भागूराम, राजू पारीक, राजूपराम पिचकिया, रामेश्वलाल, कैलाशचंद सैनी तथा रमेशचंद ढक्करवाल को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार नामांतरण संबंधी प्रकरणों में ई धरती सॉफ्टवेयर एप पर रिसोर्स पर्सन के रूप में काम कर रहे तीन पटवारियों रेवंतराम, महिपाल तथा दानाराम जूणावा को सम्मानित किया गया।

ग्राम विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहायक

कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी रामप्रेम ओलाण, श्रवण कुमार, परमेश्वरलाल, अर्जुनराम, सागरसिंह मीणा, छोटाराम ढाका, महेश कुमार, छेलाराम ईनाणिया, लूणारम, सोहनलाल, आनंद कुमार, मूलचंद, नरेन्द्र जुणावा, सुशीला व मुन्नाराम तथा कनिष्ठ सहायक विक्रम, संतोष, महेन्द्र मीणा, सरोज मेघवाल तथा लिखमाराम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इन सरपंचों का बढ़ाया मान

राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में 25 दिसम्बर, शनिवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में बेहत्तरीन काम करने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंचों का भी सम्मानित किया गया। जिला परिषद सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में हरसौर ग्राम पंचायत के सरपंच जाकिर हुसैन, बासनी की चांदबीबी, डिडियाकलां की नाथी देवी, हुडास की चांद कंवर, मारोठ की सारिका बाबेल, हरसोलाव की तुलछी देवी, खोरण्डी के नारायणराम नेहरा, रोहिता की कौशल्या देवी, जायल के जगदीश कड़वासरा, मांझी की जिमना, मौलासर के जोगेन्द्र बलारा, बोरावड़ के भंवरलाल, भकरी मोलास के अख्तर हुसैन, प्यावा की सरपंच सुमन देवी तथा लालाप ग्राम पंचायत की सरपंच गुड्डी देवी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक देवकिशन जोशी व एनएचएम के जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल ने किया।

जिला स्तर के इन अधिकारियों व कार्मिकों का सम्मान

कार्यक्रम में मुख्य आयोजन अधिकारी श्रवणलाल रेगर, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी कुम्भाराम रेलावत, संगणक आनंद सोनी, जिला परिषद के वरिष्ठ सहायक राजेन्द्रसिंह व कनिष्ठ सहायक जिला परिषद प्रवीण ईनाणिया, प्रवीण शर्मा, खींवराज धरठ सहित संविदा कार्मिक नरेश पारीक व सम्पतसिंह राठौड़(ब्लॉक समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण) को भी सम्मानित किया गया।