10 हजार से अधिक लोगों ने लगाई प्रिकॉशन डोज ’हेल्थ, फ्रंटलाइन वर्कर्स व गंभीर बीमारियों वाले 60 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के प्रिकॉशन डोज की शुरुआत’

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किया टीकाकरण सत्र का निरीक्षण अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना आरएस बुरडक ने प्रिकॉशन डोज लगाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में सोमवार से हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं 60 साल से अधिक गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों के प्रिकोशन डोज की शुरुआत हुई। पहले दिन जिला अस्पताल से लेकर जिले की सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में टारगेटेड ग्रुप को प्रिकॉशन डोज लगाई गई।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया के साथ पुराना अस्पताल परिसर में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण कर यहां प्रिकॉशन डोज लगाने आए आमजन से वार्ता की और उन्हें 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइन के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के बाद प्रिकॉशन यानी बुस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत व एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान भी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना आरएस बुरड़क ने स्वयं डीडवाना के राजकीय उप जिला अस्पताल में प्रिकॉशन डोज लगवाकर यहां हेल्थ, फ्रंटलाइन वर्कर्स व गंभीर बीमारियों वाले 60 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के कोविड वैक्सीनेशन की बुस्टर डोज के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि पहले दिन जिले भर में आयोजित टीकाकरण सत्रों के दौरान 10 हजार से अधिक लोगों को निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार प्रिकॉशन डोज लगाई गई। डॉ. महिया कहा कि आमजन को भी यथाशीघ्र वैक्सीन लगवानी चाहिए। वहीं जिन हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स को दूसरी डोज लगवाए 9 माह हो गई है वे तत्काल प्रिकॉशन डोज लगवाएं। गंभीर बीमारी से पीड़ित 60 वर्ष आयु से अधिक बुजुर्ग नागरिक भी प्रिकोशन डोज लगवा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें दूसरी डोज लिए हुए नौ माह या इससे अधिक समय हो गया हो तथा साथ ही कोविन पोर्टल में पहले से पंजीकृत हों, क्योंकि अब नए सीरे से पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं जिनको पूर्व में कोवेक्सिन लगी है उन्हें कोवेक्सिन एवं जिन्हें कोविशिल्ड लगी है उन्हें कोविशिल्ड ही लगेगी। वहीं दूसरी ओर जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के वैक्सीनेशन का काम भी जारी है। साथ ही वंचित आमजन को कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज भी लगाई जा रही है।

उपखण्ड अधिकारियों ने भी लिया टीकाकरण सत्रों का जायजा

हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं 60 साल से अधिक गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों के कोविड वैक्सीनेशन की प्रिकोशन डोज की शुरुआत पर सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारियों ने भी टीकाकरण सत्रों का जायजा लिया। लाडनूं के उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार ने जसवंतगढ़, रियंाबड़ी के उपखण्ड अधिकारी ने सीएचसी रियांबड़ी, कुचामन के उपखण्ड अधिकारी बीएल चौधरी ने उप जिला अस्पताल कुचामन, नावां के उपखण्ड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने सीएचसी नावां तथा मकराना के उपखण्ड अधिकारी जेपी बैरवा ने कस्बे के राजकीय अस्पताल में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। डेगाना के उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी सहित जिले में राजस्व तहसीलदारों व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया।