अब ई बिजनेस से जुड़ेंगी टांकला की दरियां विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का डाटा अपडेट होगा
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।जिले के टांकला की मशहूर दरियों को अब राज्य सरकार के ई बिजनेस एप से जोड़ा जाएगा, जिसके जरिए इन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इसे लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक को कार्ययोजना बनाकर संबंधित विभाग के साथ काम करने के निर्देश दिए।कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (सीडब्लयुएसएन) को चिन्हित कर उनका डाटा अपडेट किया जाए ताकि उनको सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने यह निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। डॉ. सोनी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अभियान स्कूल पधारो बाइसा में भी महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से ड्राप आउट बालिकाओं का उनकी निकटवर्ती सरकारी स्कूल में नामांकन प्रक्रिया को जल्द ही सम्पन्न किया जाए। गोगेलाव में रीको औद्योगिक क्षेत्रों में भूखण्ड नीलामी को लेकर चल रही प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि नागौर में औद्योगिक विकास की नई लाइन शुरू हो सके।
बारिश के मौसम में नागौर शहर की सड़कों के क्षतिग्रस्त होने और डेªेनेज सिस्टम प्रभावित होने के कारण पानी भर जाने की समस्या को लेकर जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि उपखण्ड अधिकारी व आयुक्त नगर परिषद, इसके लिए विशेष रूप से निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि वृद्धजनों को सरकार द्वारा प्रदत्त हर संभव सहायता दिलाई जाए। जिले में ऐसे सिलिकोसिस रोगी, जो अब भी सिलिकोसिस केयर के डिजिटल प्लेटफार्म पर नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें भी इससे लाभान्वित किया जाए।जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अभियान नयन दृष्टि नागौर की समीक्षा करते हुए मोतियाबिंद के रोगियों की पहचान कर उन्हें आगामी समय में भी उपचारित करने की प्रक्रिया को जारी रखने के निर्देश दिए। डॉ. सोनी ने जन कल्याण एप का भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को इसकी उपयोगिता का महत्व पता लग सके। उन्होंने बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, सैनिक कल्याण, रोडवेज, कृषि, पशुपालन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत निगम, खनिज, श्रम एवं रोजगार सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में अतिरिक्त जिला कलकटर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक ताराचंद, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, जीएम डीआईसी बजरंग सांगवा, लीड बैंक मैनेजर संदीप गुप्ता, संयुक्त निदेशक डीओआईटी कुंभाराम रेलावत, डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारिता जयपाल गोदारा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।