जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ऋण मानदण्डों की समीक्षा एवं पुर्ननिर्धारण संशोधन को लेकर गठित जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के फसल ऋण के मापदण्डों के निर्धारण पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही पशुपालन एवं मतस्य पालन से जुड़े ऋण के मापदण्डों का निर्धारण करने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि जिन किसानों ने बैंक से केसीसी ले रखी है और वे पशुपालन भी करते हैं और उन्हें पशुओं के चारे के लिए ऋण राशि मुहैया करवाई जाए। इसके साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मतस्य पालन की संभावनाओं को बढावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए संचालित योजना व कार्यक्रम का भी अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए. अपने खेत में मतस्य पालन करने के ईच्छुक किसानों को भी ऋण स्वीकृत किया जाए ताकि कृषि कार्य के अतिरिक्त उनको अतिरिक्त आमदमी हो। बैठक में किसान मोहनलाल गोगेलाव, उम्मेदसिंह रोहिणा और बीझांराम साडोकण ने भी किसानों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण और उन्हें कृषि एवं पशुपालन संबंधी कार्यों में प्रोत्साहन दिए जाने को लेकर अपने सुझाव दिए। बैठक में उप निदेशक कृषि विस्तार हरीश मेहरा, मतस्य पालन विभाग के सहायक निदेशक मदनसिंह, कॉपरेटिव बैंक के ईओ हरीश सिवासिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार मीणा, लीड बैंक मैनेजर संदीप गुप्ता, नाबार्ड के जीएम मोहित चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।