उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों ने की पतंग व मांझे की दुकानों पर आकस्मिक जांच

कोविड महामारी की रोकथाम व वैक्सीनेशन को लेकर भी दिया संदेश

ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का भी किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों ने पतंग व मांझे की दुकानों पर आकस्मिक जांच की।

File photo

नागौर के उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार ने कुम्हारी दरवाजा, गांधी चोक आदि क्षेत्रों में पतंग की दुकानों पर चाइनीज मांझे की जांच की। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पतंग की दुकानों पर चाइनीज मांझा नहीं पाया गया। पंवार ने बासनी गांव में आमजन के बीच कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता लाने के लिए संदेश दिया। वहीं नावां में तहसीलदार सतीश कुमार, मेड़ता सिटी में तहसीलदार भागीरथ चौधरी, लाडनूं के तहसीलदार कुलदीप ने निम्बीजोधा तथा तहसीलदार दिनेश कुमार ने अपने क्षेत्र में पतंग व मांझे की दुकानों का निरीक्षण किया।
वहीं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों ने संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में विकास अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत क्षेत्रों का दौरा कर मनरेगा स्थल सहित विभिन्न तरह के विकास कार्यों का निरीक्षण किया।


कुचामन के उपखण्ड अधिकारी बीएल चौधरी ने ग्राम पंचायत उगरपुरा व रूपपुरा में प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया और लाभान्वितों से भी बातचीत की। डेगाना के उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार ने ग्राम पंचायत कितलसर, किरड़ में मनरेगा के तहत नाडी खुदाई और ग्रेवल सड़क के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। मकराना के उपखण्ड अधिकारी जेपी बैरवा ने ग्राम पंचायत जूसरी, बुडसू तथा वहीं तहसीलदार नावां सतीश कुमार ने ग्राम पंचायत सोलाया में मनरेगा कार्यस्थल, ग्राम पंचायत श्यामगढ़ में पीएम अवास का निरीक्षण किया।


डीडवाना में विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत क्षेत्र बरवाड़ा में आरजेएसए के तहत हो रहे विकास कार्यों तथा ग्राम पंचायत निम्बीखुर्द में मनरेगा कार्य व पीएम आवास का निरीक्षण किया। इसी प्रकार नागौर में तहसीलदार धन्नाराम ने गंठिलासर में मनरेगा कार्यस्थल का निरीक्षण किया। वहीं लाडनूं में तहसीलदार कुलदीप ने ग्राम टोकी से झरड़िया तक ग्रेवल सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके साथ-साथ उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों ने निरीक्षण के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन से कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए गाइडलाइन की पालना करने तथा कोविड वैक्सीनेशन करवाने की अपील की।

कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को सहायता राशि का स्वीकृति पत्र दिया

लाडनूं के उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार ने कोविड महामारी के संक्रमण के कारण वार्ड नं. 25 के निवासी बजरंग सिंह की मृत्यु हो जाने के कारण अनाथ हुए उसके बच्चों लखबीर सिंह व पृथ्वीसिंह तथा उनकी बड़ी बहन ललिता कंवर व उनकी दादी से मुलाकात की। उपखण्ड अधिकारी ने इन अनाथ हुए बच्चों को कोविड-19 सहायता राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया और हाल-चाल जाने। उपखण्ड अधिकारी ने सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें बताया कि उक्त स्वीकृति राशि आगामी एक पखवाड़े की अवधि के अंदर ही उनके बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसर्फर हो जाएगी।