विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर, । जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के नागौर से पदस्थापन होने पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने सोमवार को उन्हें माला व साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दी और कार्य के प्रति उनकी लगन व कुशल प्रबंधन को लेकर उनका आभार जताया।
जिला कलक्टर को दिल से विदाई देते हुए सभी अधिकारियों ने कहा कि उनके कुशल प्रबंधन व मॉनिटरिंग की बदौलत नागौर में जन कल्याण की योजनाओं व कार्यों को प्रभावी ढंग से प्रगति के सौपान तक पहुंचाया गया। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में किए गए नवाचार व इससे आए नवीन बदलावों की मिसाल देते हुए जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी का दिल से आभार जताया।
इस दौरान जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सभी का आभार जताकर स्नेह स्वीकार करते हुए कहा कि पदस्थापन होना तो स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन अपने दायित्व निर्वहन को खुशी और आनंद के साथ पूरा करें तो जरूर सुकून मिलता है। इस दौरान डॉ. सोनी ने कहा कि समदृष्टि एकता और समरसता बढ़ाती है हर किसी को अपना बनाती है। वह अपने दिल में सहानुभूति की बजाय समानुभूति को महत्व देते हैं, जिससे उनका हर किसी से जुड़ाव बनाना स्वभाविक हो गया है। डाॅ. सोनी ने कहा कि किसी भी योग्य व्यक्ति को योग्यता अनुसार उसकी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए, जिससे कार्य की गुणवत्ता सुधरे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने समय प्रबंधन पर सीख देते हुए कहा कि व्यस्त रहो पर अस्त व्यस्त ना रहे, समय का सदुपयोग करना सीखें। इस बारे में बताते हुए डॉ. सोनी ने कहा कि एक निश्चित टाइम फ्रेम में कार्य को सेट करें, ताकि किसी भी काम को बेहतर से बेहतर किया जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेराम महिया, नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाग, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजु, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सिकरामाराम, सीडीपीओ दुर्गासिंह उदावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।