जिला कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।  कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर समारिया ने सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नरेगा के तहत पोषण वाटिका विकसित करने संबंधी दिशा निर्देश दिए।
वहीं सामाज कल्याण विभाग अधिकारी से वयोश्री योजना के संबंध में चर्चा करते हुए जिले में सरकार की जन कल्याणकारी योजना से लाभान्वित परिवारों की समीक्षा करते हुए वंचित परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को जनकल्याण पोर्टल पर नियमित रुप से अपडेट देने एवं फ्लैगशिप योजनाओं के आंकड़े अपलोड करने भी निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को निर्देश देते हुए सड़क मेजर रिपेयर कार्य करवाने तथा विभिन्न राजकीय भवनों की जानकारी लेते हुए निर्माण एवं मरम्मत करवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही बुटाटी-नागौर सड़क मार्ग को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के रिक्त भवन एवं जो भवन हस्तांतरित नही किए गए है, उनकी सूची अपडेट करने के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों में शौचालयों की स्थिति, पोषण वाटिका, जीएलआर की सफाई, आरओ प्लांट, राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, संस्थागत प्रसव की प्रगति आदि का फीडबैक लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए पोषाहार की स्थिति एवं प्रधानमंत्री मातृत्व की प्रगति रिपोर्ट प्रति सप्ताह देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सहायक कलेक्टर रामजस बिश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेहराम महिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोविल, खनि. अभियंता धीरज पंवार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।