सेवानिवृत होने वाले अधिकारी व कार्मिक 28 फरवरी तक प्रस्तुत करें बीमा स्वत्व दावा पत्र – जिला कलक्टर

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कार्यालय नागौर में आगामी वित्तीय वर्ष 2022-ं23 मे सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कार्मिको को 28 फरवरी 2022 तक बीमा स्वत्व दावा पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने मंगलवार को जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को पत्र जारी कर आगामी वित्तीय वर्ष 2022-ं23 में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कार्मिको को 28 फरवरी तक बीमा स्वतव दावा पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलेक्टर समारिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों की जन्म तिथि एक अप्रेेल 1962 से 31 मार्च 1963 के अनुसार सेवानिवृत्ति एक अप्रेल 2022 से 31 मार्च 2023 के मध्य होगी। इनकी बीमा पाॅलिसी एक अपे्रल 2022 को परिपक्व हो रही है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक व अतिरिक्त कोषाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि बीमेदार अपनी अंतिम प्रीमियम कटौती जनवरी 2022 के वेतन से कटवाकर परिपक्वता स्वत्व दावा आवश्यक दस्तावेजों (बीमा रेकार्ड बुक, परिशिष्ठ क) को स्कैन कर बीमेदार कर्मचारी अपनी एसएसओ आईडी से न्यू एसआईपी पोर्टल (3.0 वर्जन) पर 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाईन सबमिट करें, ताकि उनके स्वत्व दावें के निस्तारण की कार्यवाही कर राशि संबंधित कार्मिकों के बैंक खाते में जमा करवाई जा सके।

उन्होंने बताया कि समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी वित्तीय वर्ष 2022-ं23 में सेवानिवृत्त होने वाले बीमेदारो के बीमा स्वत्त्व दावा प्रपत्र 28 फरवरी 2022 तक विभाग के माध्यम से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के कार्यालय में ऑनलाइन कर प्रेषित करेंगे। प्राप्त दावो का निस्तारण एक अप्रेल 2022 से पूर्व किया जाएगा। विभाग द्वारा एक अपे्रल 2022 के बाद इन प्रकरणों मे बोनस एवं ब्याज नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार के मेडिकल ऑफिसर की सेवानिवृत्ति आयु 60 से 62 एवं 65 वर्ष कर देने से उनकी पाॅलिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही 62 एवं 65 वर्ष हो जाएगी। इनको परिपक्वता दावा भुगतान एक अपे्रल 2024 एवं 2027 में किया जाएगा।