लोहारपुर पीएचसी स्टाफ ने घर-घर जाकर बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारपुरा के स्टाफ घर घर जा कर पोलियो अभियान के तहत दुसरे दिन में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हुवे, सुपरवाइजर मुकेश गांधी ए एन एम नोजा देवी कोविड स्वास्थ्य सहायक अशोक कुमार मेघवाल रवि सारस्वत व मनीष मांझू ने आज राजपूत कॉलोनी में पोलियो की दवा पिलाई इसमे 0 से 5 साल तक बच्चों को दवा पिलाई जा रही है।