विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी के संज्ञान से बहुउद्धेशीय पशु चिकित्सालय, नागौर में आज एक लावारिस श्वान का पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा एक किलो ट्युमर की गांठ निकाल सफल आॅपरेशन कर जीवनदान दिया।
बहुउद्धेशीय पशु चिकित्सालय, नागौर उप निदेशक डाॅ. नरेन्द्र प्रकाश चैधरी ने बताया कि श्वान के पेट पर लगभग एक किलो ट्युमर गांठ की थी, जिसका आॅपरेशन डाॅ. सुरेन्द्र चैधरी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। प्रायः इस प्रकार के आॅपरेशन के लिए वेटेरीनरी काॅलेज बीकानेर में जाना पड़ता है। परन्तु डाॅ. सुरेन्द्र चैधरी एवं उनकी टीम ने नागौर में ही इस जटिल आॅपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम देकर बेजुबान और बेसहारा श्वान को एक नया जीवनदान दिया। डाॅ. चैधरी ने जनरल एनेस्थेसिया देकर इस जटिल आॅपरेशन को किया। आॅपरेशन के बाद श्वान को देखभाल हेतु नगर परिषद् के सुपरवाईजर विजय कुमार को सौंप दिया। गौरतलब है कि डाॅ. सोनी ने जब कलेक्ट्रेट परिसर में एक स्ट्रीट श्वान को गांठ से पीड़ित देखा तो तुरन्त श्वान को नगर परिषद् के माध्यम से बहुउद्धेशीय पशु चिकित्सालय, नागौर में इलाज हेतु भिजवाया गया।