जिला कलेक्टर ने डेगाना उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बुधवार को उपखंड कार्यालय व पंचायत समिति डेगाना का निरीक्षण किया जिला कलेक्टर ने इस दौरान इन कार्यालयों में विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए संधारित रिकार्ड की जांच की।


उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की बात कही। जिला कलेक्टर ने विभिन्न राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं का संतुष्टि पूर्ण समाधान करने सम्बंधित निर्देश दिए।


जिला कलेक्टर ने इन कार्यालयों में संपादित होने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से आंकड़े अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निचले स्तर पर समाधान कर दिया जाए जिससे जिला स्तर पर मामले लंबित ना हो।उन्होंने उपखण्ड कार्यालय में पौधरोपण भी किया।


इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी,विकास अधिकारी भंवराराम कालवी, तहसीलदार रामनिवास बाना,थानाधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।