विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। संभागीय आयुक्त मेहरा ने जिले में फ्लैगशिप योजनाएं, बीस सूत्री कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत 2021-22 और 2022-23 सहित जिला स्तर पर बकाया भूमि आवंटन, जल जीवन मिशन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करें एवं अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए किये जा रहे आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने एवं पारदर्शिता के साथ परिवेदनाओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाओं की क्रियान्विति करवाने एवं बकाया भूमि आवंटन को जल्द से जल्द निष्पादित करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं की प्रगति जानकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठक में वर्गीकृत मासिक प्रगति रिपोर्ट लेकर उपस्थित हो। सम्भागीय आयुक्त ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान,निरोगी राजस्थान,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निशुल्क दवा योजना के स्टॉक का नियमित रूप से सत्यापन करने व अंकेक्षण करने की बात कही। उन्होंने विभिन्न विभागों से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये।बैठक में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जिले में फ्लैगशिप योजनाओं, बीस सूत्री कार्यक्रम,मुख्यमंत्री बजट घोषणाएं एवं जल जीवन मिशन सहित विभिन्न विषयों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।सम्भागीय आयुक्त ने जिले में लक्ष्य से अधिक डेयरी बूथ आवंटन पर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की सराहना की एवं आवंटित डेयरी बूथ को जल्द से जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी दी जिस पर सम्भागीय आयुक्त ने महिलाओं,बच्चों सहित आमजन पर होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान आईएएस प्रशिक्षु मृदुल सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया, सीईओ हीरालाल मीणा,उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार,सहायक कलेक्टर रामजस विश्नोई,सीएमएचओ मेहराम महिया,डीओआईटी के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत, महिला अधिकारिता के उपनिदेशक जितेंद्र शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे