विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। माह मार्च व अप्रेल में विभिन्न पर्वों पर जिले में कानून व्यवस्था एवं लोक शान्ति बनाये रखने के लिए उपखंड मजिस्ट्रेटों एवं तहसीलदारों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में 17 मार्च को होलिका दहन, 18 मार्च को शब-ए-बारात व धूलण्डी के त्यौंहार तथा 2 अप्रेल से 10 अप्रेल तक नवरात्रा महोत्सव व रामनवमी पर्व पर जिले में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट व तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिसमें उपखण्ड मजिस्ट्रेट नागौर को उपखण्ड क्षेत्र नागौर का सम्पूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मूण्डवा को तहसील क्षेत्र मूण्डवा का सर्म्पूण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्ट्रेट खींवसर को उपखण्ड क्षेत्र खींवसर का सम्पूर्ण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्ट्रेट जायल, रियांबड़ी, मेड़तासिटी, डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, परबतसर, नावां, कुचामन व मकराना को संबंधित उपखण्ड क्षेत्र तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मेड़तासिटी को भू-अभिलेख निरीक्षक रेण एवं मेड़तारोड़ व गोटन का क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट डीडवाना को उपतहसील मौलासर का सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट लाडनूं को कस्बा निम्बी जोधा के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है, जहां उक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट् अपने सम्पूर्ण क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होंगे तथा सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार इन त्यौंहारों पर मुख्यालय पर उपस्थित रहकर संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार ड्यूटी सम्पादित करेंगे।
सम्बन्धित कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं वृत पुलिस उप अधीक्षक आपसी समन्वय बनाएं रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए उतरदायी होंगे। साथ ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नागौर, डीडवाना व कुचामनसिटी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सम्बन्धित अन्य कार्यो हेतु सम्पूर्ण रुप से प्रभारी रहेंगे।