विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। आज सुबह शहर के इस्लामपुरा दिल्ली दरवाजा में मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया संगठन के जिला प्रभारी खुमाराम सिंवर ने बताया कि MI टीकाकरण के दौरान संगठन की जिलाअध्यक्ष किशन कंवर, CHA अशोक, ANM सोनिया ने अपनी सेवाएं दी। टीकाकरण स्थल परUPHC दवेनगर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मोहम्मद मुस्लिम,PHM ताराचंद,WHO मोहनलाल ने सेशन स्थल का विजिट किया।
जिलाअध्यक्ष ने बताया कि शैक्षणिक स्थल पर सभी सेवाएं सुचारू रूप से पाई गई तथा सेशनस्तर पर डब्ल्यूएचओ ने ड्यूलिस्ट, टीकाकरण कार्ड आदि को जांचा गया सभी सही पाए गए डॉक्टर मोहम्मद मुस्लिम ने भाई गर्भवती महिलाओं व बच्चों की माताओं को टीके की महत्ता बताते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रेरित किया तथा जिलाअध्यक्ष ने आए अतिथियों तथा जिलाप्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आगे भविष्य में भी जब भी आपकी जरूरत होगी आप समाजहित मे निशुल्क अपनी सेवाएं देंगे तथा इसी प्रकार वार्ड को जागृत करके रहेंगे आज सेशन स्थल पर ड्यू के साथ साथ रुटीन टीके भी लगाये गये.