विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने शनिवार को जिले के कई सरकारी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंडवा तथा ताउसर, भाकरोद व ईनाणा गांव के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महिया ने यहां राजकीय चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, राजश्री योजना, नियमित टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान की प्रगति रिपोर्ट जानने के साथ-साथ चिकित्सा सुविधाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ. महिया के साथ उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.आर. बीड़ियासर भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।