’24 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा अभियान’
नागौर शहर में मैराथन से होगा आगाज
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौऱ। विश्व क्षय रोग दिवस से जिले को टीबी रोग से मुक्त करने के लिये के लिये टीबी मुक्त नागौर अभियान चलाया जायेगा। अभियान के दौरान आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जायेगा तथा जन जागरण गतिविधियों का आयोजन होगा।
टीबी रोग के प्रति जनजागरूकता विकसित करने और इसके उन्मूलन के लिए 21 दिवसीय टीबी मुक्त नागौर अभियान 24 मार्च से 13 अप्रेल तक चलाया जायेगा। इस दौरान आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वैलनेस केन्द्रों के अधीन ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता गतिविधियों के साथ ही टीबी की जांच, उपचार, परामर्श सेवाओं सहित, अनेक चिकित्सा प्रबंधनं के कार्य संचालित किये जाएंगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च से 13 अप्रैल तक टीबी मुक्त नागौर अभियान के तहत जिले में विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों के साथ ही टीबी की जांच, उपचार, परामर्श सेवाओं सहित, अनेक चिकित्सा प्रबंधन के कार्य संचालित किये जायेगें। उन्होने बताया कि टीबी जानलेवा रोग है और समय पर उपचार शुरू नहीं होने पर रोगी का अपना जीवन बचाना कठिन हो जाता है। टीबी मुक्त नागौर अभियान के तहत टीबी संक्रमण से ग्रसित लोगों की पहचान की जायेगी और उनका सम्पूर्ण निःशुल्क उपचार सुनिश्चित किया जायेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. श्रवण राव ने बताया कि नागौर से इस अभियान की शुरूआत गुरुवार, 24 मार्च को सुबह आठ बजे मैराथन से किया जाएगा। यह गुरूवार को सुबह आठ बजे पुराना अस्पताल के आगे से शुरू होगी, जिसमें नागौर के युवा टीबी मुक्त नागौर-टीबी मुक्त राजस्थान का संदेश देंगे। डॉ. राव ने बताया कि इस अभियान में टीबी रोगियों के लिये उपलब्ध उपचार एवं जांच सुविधाऐ और अधिक सुदृढ़ की जाएगी। इसके साथ ही टीबी रोगियों की बैंक खाते की डिटेल निक्षय पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। सभी टीबी रोगियों को निक्षय पोषण योजना के तहत निर्धारित राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा। उन्होने बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत समाज में टीबी रोग के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने में मुख्य भूमिका निभा सकते है। अभियान के दौरान लोगो के समझाइश सत्र आयोजित होगें, समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। टीबी जागरूकता के लिए अन्य विभिन्न गतिविधियां जैसे ग्राम सभा, जन आरोग्य समिति बैठक, टीबी के रोगियों के लिए वेलनेस सत्र, पोस्टर प्रतियोगिता सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।