विनय पत्रिका समाचार, नागौर। वित्तीय वर्ष 2021-22 के आवंटित लक्ष्य की पूर्ति हेतु 25, 26 व 27 मार्च को राजकीय अवकाश दिवस में जिला परिवहन कार्यालय तथा लगाये गए अतिरिक्त केश काउन्टर्स दिनभर खुले रहेगें। जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि राजकीय अवकाश के दिन ड्राईविंग लाईसेंस के अलावा अन्य समस्त कार्य सम्पादित किये जायेगें तथा प्रवर्तन स्टाफ द्वारा बकाया कर वाले वाहनों को सीज करने की कार्यवाही भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ई-रवाना के अभियोग निस्तारण हेतु जारी एमनेस्टी योजना के तहत 31 मार्च तक निस्तारण से शेष वाहनों के विरुद्ध दो सप्ताह बाद अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।