विभागीय अधिकारियों व पत्रकारों ने रखें अपने विचार
विनय पत्रिका समाचार, नागौर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की गूंज गांव-ढाणी तक पहुंचाने और इसे घर-घर तक प्रभावी बनाने के लिए एक नए आंदोलन की जरूरत है। राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे प्रोत्साहन और संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्लेटफार्म पर हम बेटियों को गर्भ में बचाने और जन्म के बाद उनके सर्वागीण विकास को लेकर नए तरीके से कैसे काम करें, इस विषय पर गुरूवार को होटल आदित्य में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, नगर के पत्रकारों, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने विचार मंथन किया।
मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष नन्हीं-मुन्नी बेटी हेतवी के द्वारा दीप प्रज्जवलन करने के साथ ही शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषयक मीडिया कार्यशाला में मुख्य व्यक्तव्य महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जितेन्द्र शर्मा ने दिया। उन्होंने स्लाइड प्रजेंटेशन के जरिए महिला एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान को लेकर वर्ष 2022-23 के वार्षिक एक्शन प्लान पर संभागियों के साथ विचार-विमर्श किया। शर्मा ने बताया कि नागौर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर निरंतर काम हो रहा है और इसे लेकर आगामी दिनों में भी विशेषज्ञजनों की राय पर नई कार्ययोजना बनाकर जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में काम करेंगे। उन्होंने 2022-23 के वार्षिक एक्शन प्लान पर पत्रकारों, विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी आमंत्रित किए।
जिला पीसीएनडीटी समन्वयक सत्येन्द्र पालीवाल ने पीसीपीएनडीटी एक्ट से जुड़े महत्वपूर्ण पहलूओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने हालही में सोनोग्राफी सेंटर्स के सघन निरीक्षण अभियान तथा मुखबिर योजना के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान पवन कुमार मांझू ने शिक्षा विभाग में बेटियों के कल्याण और उनके शैक्षिक उत्थान को लेकर किए जा रहे कार्यों जैसे बिटिया गौरव डेश बोर्ड, स्कूल पधारो बाईसा अभियान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी शिवनारायण फिड़ौदा ने सरकारी विद्यालयों में गरीमा पेटी, गार्गी मंच तथा मीना मंच आदि गतिविधियों पर जानकारी दी। कार्यशाला में विभिन्न समाचार पत्रों व न्यूज चैनल के प्रतिनिधि पत्रकार बंधुओं ने भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर अपनी बात रखी।
इस मौके पर जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल, भारत स्काउट एवं गाइड की सीओ मीनाक्षी भाटी व एनसीसी प्रभारी लाखाराम ने बालिका शिक्षा विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला का संयोजन एक्शन एड संस्था के कॉर्डिनेटर सुगन मेहता ने किया। कार्यशाला में संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही, इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की नेहा माथुर, राजेश्वरी रतनू, पूजा छाबा, सैनिक पाराशर आदि ने भाग लिया।