विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला क्षय निवारण केन्द्र नागौर में सिलिकोसिस संभावित मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण व जांच उपरान्त सिलिकोसिस प्रमाणीकरण के लिए माह के प्रत्येक मंगलवार को खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले, भवन निर्माण का कार्य व कपास फैक्टी में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. श्रवण राव ने बताया कि न्युमोकोनियोसिस बोर्ड नागौर के तीन सदस्यीय चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा संभावित सिलिकोसिस मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच उपरान्त सिलिकोसिस प्रमाणीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही जिला क्षय निवारण केन्द्र नागौर में प्रत्येक मंगलवार के अलावा भी संभावित सिलिकोसिस रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। मरीजों को कैम्प में भाग लेने हेतु अपना आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, श्रमिक कार्ड व एक पासपोर्ट साईज फोटो लाना आवश्यक हैं।