विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले की पेयजल व्यवस्था मुख्यतः भू-जल एवं इन्दिरा गांधी नहर आधारित सतही जल स्त्रोत पर निर्भर है। वर्तमान समय में इन्दिरा गांधी नहर की मरम्मत के लिए 60 दिवस की नहरबंदी प्रारम्भ हो गई है। इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि दो माह चलने वाली इस नहरबंदी अवधि में नागौर जिले की पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाये रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है, परन्तु गत वर्षों के अनुभव के आधार पर आमजन के सहयोग से इस वर्ष भी नहरबंदी के दौरान जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रखी जा सकेगी। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु एवं नहरबंदी के दौरान जिले की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस अवधि में पानी के अपव्यय को रोकें तथा पानी के विवेक संगत उपयोग को अपनी दिनचर्या में अपनाएं।