राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक संध्या में जिले के साथ ही जोधपुर, भरतपुर एवं बाड़मेर के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में राजस्थान दिवस समारोह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 मार्च को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय लोक कलाकारों के साथ जोधपुर, भरतपुर एवं बाड़मेर के लोक कलाकार भी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। पर्यटन विभाग उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि 30 मार्च को सायं 7 बजे गांधी चौक, नागौर में कालबेलिया नृत्य, मश्क वादन, कुचामनी ख्याल, राजस्थानी लोक गायन, मयूर नृत्य एवं फूलों की होली एवं अन्य स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके तहत कैलाश नीमावत, नागौर लोक नृत्य, जलाल खान, बाड़मेर लोक गीत, महबूब अली, नागौर कुचामनी ख्याल, सुआ सपेरा, जोधपुर कालबेलिया नृत्य एवं महेश बृजवासी, डीग – भरतपुर मयूर नृत्य एवं फूलों की होली की प्रस्तुति देंगे।

प्रातःकाल होगी मैराथन व खेलकूद प्रतियोगिताएं
उपखण्ड अधिकारी सुनिल पंवार ने बताया कि जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस के दिन सवेरे 7 बजे राजस्थान दिवस मैराथन का आयोजन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट नागौर से स्टेडियम तक जिले के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धावक, खिलाड़ियों के साथ मशाल, पुलिस के जवान, एनसीसी स्काउट, एनएसएस नर्सिंग ट्रेनी, एनजीओ, गणमान्य नागरिक व जिला स्तरीय अधिकारियों की मैराथन होगी। इसके बाद जिला स्टेडियम में प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर पुरुषों के लिए कबड्डी व सतौलिया खेल तथा महिलाओं व बालिकाओं के लिए रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।