विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर, 30 मार्च। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार निरीक्षण एवं जांच दल ने खाद्य तेलों व बेसन के सैम्पल लिए।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ व उनकी टीम ने दिल्ली दरवाजा व पुराना बस स्टैण्ड क्षेत्र में संचालित किराणा की दुकानों से खाद्य तेलों व बेसन के सैम्पल लिए। जांगिड़ ने बताया कि बुधवार को अभियान के तहत कुल चार सैम्पल लिए गए।
वहीं बाट माप विज्ञान अधिकारी सुरेश डुकिया ने चार दुकानों का निरीक्षण किया। पुराना बस स्टैण्ड व दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में संचालित इन किराणा की दुकानों पर जांच करते हुए बाट माप विज्ञान अधिकारी डुकिया ने बाट-माप नियमानुसार नहीं पाए जाने पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया।
अभियान को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले, इसके लिए जिले में निरंतर सैम्पल लिए जाने और मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।