विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। दी नागौर सैण्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक की और से अल्पकालीन फसली ऋण जमा करवाने की अंतिम देय तिथि 31.03.2021 निर्धारित है देय तिथि से पूर्व ही अल्पकालीन फसली ऋण जमा करवाकर ब्याज अनुदान का लाभ उठायें बैंक के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.पी. सिंह ने बताया कि देय तारीख से पूर्व अल्पकालीन फसली ऋण जमा करवाकर अवधिपार (डिफाल्टर) होने से बचे व ब्याज अनुदान का लाभ उठायें। अगर काष्तकार देय तिथि तक ऋण चुकता नही करता है तो वह अवधिपार होने पर आगामी अल्पकालीन फसली ऋण से वंचित हो जाएगा और ब्याज व अनुदान का लाभ नही उठा पायेगा एवं समय पर वसूली देने वाले कृषकों को माह अप्रेल में पूनः ऋण वितरण किया जाएगा।
अतः ऋणी सदस्य अपना बकाया अल्पकालीन ऋण आखरी तारीख 31 मार्च का इंतजार न करते पूर्व ही जमा करवायें, ताकि इससे अंतिम दिनों में होने वाले किसी भी प्रकार की तकनीकी व अन्य परेशानीयों से बचा जा सकें।