जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिले की विभिन्न तहसीलों के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं पंचायत समितियों के विकास अधिकारी जुड़े रहे। वर्चअुल माध्यम से आयोजित इस बैठक में आमजन के विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निस्तारण करते हुए कई प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को जिला कलेक्टर द्वारा जांच के निर्देश दिए गए।
पेंशन का चैक व पट्टा पाकर जताया आभार
बैठक के दौरान मूंडवा तहसील के माणकपुर निवासी महिला के पिछले 3 साल से अन्य खाते में स्थानांतरित हो रही वृद्धावस्था पेंशन का चैक मिलने पर उनके पुत्र गौतमराम ने जिला कलेक्टर का आभार जताया। साथ ही वर्ष 2001 में खुली नीलामी बोली में खरीदे गए भूखंड की लीज डीड मिलने पर परबतसर के वार्ड 17 निवासी बसंती देवी ने जिला कलेक्टर समारिया का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की।
जिला प्रमुख भागीरथराम की मौजूदगी में हुई इस बैठक में जिला कलेक्टर समारिया द्वारा विभिन्न स्थानों व मसलों से जुड़े प्रकरणों में सुनवाई की गई और संबंधित अधिकारियों को इनमें परिवादियों की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा आबादी भूमि, अतिक्रमण हटवाने, सीमाज्ञान करवाने, मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने, छात्रवृत्ति, मजदूर डायरी बनवाने, बिजली मीटर बदलवाने, को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा लिए लोन की जांच करवाने, रास्ता खुलवाने, नरेगा का भुगतान दिलवाने, प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलवाने, म्यूटेशन भरवाने, पेंशन राशि में संसोधन करवाने सहित विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण करते हुए कई लंबित प्रकरणों में जांच करवाने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा वर्चुअली जुड़े उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों और विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक में नगर परिषद की सभापति मीतू बोथरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, सीओ विनोद सीपा, उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।