बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए फ्लैगशिप योजनाओं में लाएं प्रगति – एडीएम

 विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। बजट घोषणाओं की क्रियान्विती करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्य करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं को आगे बढ़ाएं तथा इनमें प्रगति लाएं। यह निर्देश अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट घोषणा 2022-23 की अनुपालना में सभी अधिकारी अपने विभाग के भूमि आवंटन से सम्बन्धित प्रस्ताव बनाकर शीघ्रता से भेजें।
इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागों में लंबित प्रकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। एडीएम खटनावलिया ने जिला खेल अधिकारी को प्रत्येक पंचायत समिति स्तर तक खेल मैदान निर्माण कार्य में लक्ष्यानुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ग्राम कार्य योजना व एफएचटीसी कनेक्शन की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से विभिन्न चिकित्सकीय योजनाओं का फीडबैक लेते हुए कोविड वैक्सीनेशन में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर खटनावलिया ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध रूप से सन्तुष्टिपूर्ण निस्तारण करने के लिए भी निर्देशित किया।


बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, उप वन संरक्षक ज्ञानचंद मकवाना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक, सूचना प्रोद्यौगिकी के कुम्भाराम रेलावत, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोविल, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सिकरामाराम चोयल, जिला उद्योग केन्द्र के बजरंग सांगवा, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक, खनि. अभियंता धीरज पंवार एवं शिक्षा विभाग, राजीविका व कृषि विभाग के अधिकारियों सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।