174 महिलाओं को मिली आंगनबाडी केन्द्रो पर नौकरी

 विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले की विभिन्न तहसीलो में संचालित आंगनबाडी केन्द्रो पर आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा सहयोगिनी के मानदेय सेवा पदों को भरने के लिए 174 योग्यतम सुशिक्षित महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इस हेतु 01 नवम्बर 2021 को कार्यालय उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग नागौर ने विज्ञप्ति जारी की। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सिकरामाराम चोयल ने बताया कि 1 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक विभिन्न सीडीपीओं कार्यालयों में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए। माह दिसंबर 2021 में बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों द्वारा आंगनबाडी केन्द्रवार मेरिट सूचियां जारी की गई।


जिसमें मकराना वार्ड न.11 में रूकसाना, नागौर वार्ड स. 32 मे मीरां, मूण्डवा वार्ड 14 से गुड्डी, मकराना वार्ड 25 ए से मंजु, मूण्डवा वार्ड स. 01 से शहनाज बानों, डीडवाना वार्ड स. 12 से रिंकु सैनी और लाडनू वार्ड सं.07 से सीमा शर्मा को आंगनबाडी केन्द्र पर नौकरी मिली है।


अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रो पर पद भरने हेतु जारी विज्ञप्ति में प्रगति की नियमित मोनिटरिंग की जा रही है। कुल 276 विज्ञप्ति पदों मे से 174 पद भरे जा चुके है। शेष 30 अप्रेल 2022 तक भर दिए जायेेगे।


गौरतलब है कि आंगनबाडी केन्द्रो पर कार्यकर्ता, सहायिका और आशा सहयोगिनी के रिक्त पदों को भरने हेतु सीडीपीओं कार्यालय द्वारा जारी वरीयता सूची के अनुमोदन हेतु माह जनवरी 2022 में समस्त विकास अधिकारियों को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा ग्राम सभा बैठकें बुलाने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकांश स्थानों पर चयन अनुमोदन हो चुका है। शेष के लिए कार्यवाही जारी है। इसके तहत आंगनबाडी केन्द्र जूसरी में सूमन, बासनी 10 में ईशरत बानों, झोरडा में संजु कंवर, नेतड़िया में इचरज, बग्गड में सुशीला जाखड़, कल्याणपुरा में मोनू पारीक, शीलगांव में शर्मिला, कुसूंबी में सूमन राहड, सांजु मे प्रियंका चौधरी, रिगंन में शोभा मेघवाल और खींवसर वार्ड 3 में उषा का चयन हुआ है।


महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक सिकरामाराम चोयल ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतो में ग्राम सभा से वरीयता सूची का अनुमोदन नही हुआ है, उनका चयन उपनिदेशक, बाल विकास परियोजना अधिकारी और महिला पर्यवेक्षक की विभागीय समिति से किया जा रहा है।