तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों पर कार्रवाई, जुर्माना लगाया : तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान, एक दिन में 55 चालान काटे

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान को तम्बाकू मुक्त राज्य बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जन जागरूकता के साथ-साथ तम्बाकू पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।


तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के डीपीओ व एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के मिषन निदेषक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देषानुसार संचालित किए जा रहे इस अभियान में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया के मार्गदर्षन में जिले में विभिन्न जगह हैल्थ टीमों ने युवाओं व आमजन से तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की अपील करते हुए इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक किया। वहीं जिला मुख्यालय पर तम्बाकू उत्पादों का बेचान करने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे गए।


साकिर खान ने बताया कि जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेष कुमार जांगिड़ व औषधि नियंत्रण अधिकारी हंसराज मंडा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सुगनसिंह सर्किल, पुराना अस्पताल के सामने, रेलवे स्टेषन रोड तथा औषधि नियंत्रण अधिकारी सुखदीप कौर, महेन्द्रसिंह बाजिया व सुषीला डूडी ने विभिन्न जगह दुकानों का निरीक्षण करते हुए तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को भविष्य में तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचने की चेतावनी देते हुए कोटपा एक्ट के तहत चालान काटते हुए जुर्माना राषि भी वसूली। निरीक्षण के दौरान इन दुकानदारों को कोटपा अधिनियम की पालना करने करने की हिदायत भी दी गई।