श्री बालाजी सेवा धाम बांके बिहारी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह : हर धर्म के प्रति हो आदर का भाव: मुख्यमंत्री

विनय एक्साप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे मन में हर धर्म के प्रति आदर का भाव होना चाहिए। यही विश्व शांति का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों को भगवान माफ नहीं करता, किसी का दिल दुखाना भी हिंसा है।


श्री गहलोत रविवार को नागौर जिले के श्री बालाजी सेवा धाम के बांके बिहारी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना की और संतो से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में शामिल होने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात हैै।


मुख्यमंत्री ने कहा कि गायों की सेवा करना बड़ा पुनीत कार्य है। देश में पहली बार राजस्थान में गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विभाग बनाया गया है। गौशालाओं के लिए राज्य सरकार ने अनुदान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है।


इससे पहले मुख्यमंत्री का पीठाधीश्वर महंत बजरंगदास ने गदा भेंटकर स्वागत किया। मुख्यंमत्री ने सेवाधाम में जमीन भेंट करने वाले भामाशाहों का प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान भी किया।


इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री वासुदेवानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर अंबिकादास महाराज, शिक्षा मंत्री श्री बीडी कल्ला, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री श्री गोविंदराम मेघवाल, जिला प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र ंिसंह यादव, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवरसिंह भाटी, पूर्व शिक्षा मंत्री श्री गोविन्दसिंह डोटासरा, राजस्थान एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामेश्वर डूडी, विशेष योग्यजन आयुक्त श्री उमाशंकर शर्मा, जिला कलेक्टर श्री पीयूष समारिया, पुलिस अधीक्षक श्री राममूर्ति जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।