राज्य सरकार की मंशानुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को करें लाभान्वित – प्रभारी मंत्री यादव, उद्योगपतियों को दिया जाए प्रोत्साहन – मंत्री शकुन्तला रावत

मंत्रियों ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

नागौर, 11 अप्रेल। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विभागीय अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें, ये बात राज्य के उच्च शिक्षा विभाग, आयोजना (जनशक्ति) भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, स्टेट मोटर गैराज विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गृह और न्यााय विभाग राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। प्रभारी मंत्री ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग करते हुए हर पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ये योजना आमजन के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी योजना है। इसके लिए हर ब्लॉक पर समीक्षा कर हर पात्र को फायदा पहुंचाया जाना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार का ध्येय है कि बच्चे कुपोषित ना हो, इसलिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया जाएं। साथ ही प्रभारी मंत्री यादव ने कहा कि समय-समय पर ली जाने वाली बैठकों का मूल उद्देश्य योजनाओं की सफल क्रियान्विति में आने वाली समस्याओं का निस्तारण करना है। इसलिए सभी अधिकारी अद्यतन आंकडों के साथ बैठकों में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत ने उद्योग विभाग के अधिकारी से जिले में इनवेस्ट समिट के बाद हुए क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में हर उद्योगपति को प्रोत्साहन दिया जाएं एवं जिले में औद्योगिक विकास किया जाएं, ताकि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती है, इसके लिए अधिकारी लंबित प्रमाण पत्रों का त्वरित निस्तारण करें, ताकि आशार्थी को परेशानी ना उठानी पड़े। मंत्री रावत ने देवस्थान विभाग के अधिकारियों से जिले में मंदिरों के बारे में जानकारी लेते हुए, मंदिरों के इतिहास सहित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों के समन्वय से जिले में मंदिरों के लिए कार्य करने की बात कही।


बैठक मेें मौजूद जिले के विधायकों ने टूटी सडकों की मरम्मत करवाने, गर्मी में निर्बाध जलापूर्ति करवाने, बिजली आपूर्ति, पशुपालकों से जुड़ी समस्यांए सहित अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर प्रभारी मंत्री यादव ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


इससे पूर्व जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जिले में विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों की स्थिति एवं क्रियान्वयन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी दी।


इस दौरान जिला प्रमुख भागीरथराम चौधरी, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, जायल विधायक मंजू मेघवाल, डीडवाना विधायक चेतन डूडी, डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, जाकिर हुसैन गैसावत, आईएएस प्रशिक्षु मृदूल सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, सीएमएचओ मेहराम महिया, पीएचईडी के एसई हिमांशु गोविल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।