जिले में 15 ब्लॉक में लगेंगे हैल्थ मेले, तैयारियां शुरू : 18 अप्रैल से होगा आगाज, आगामी एक-दो दिन में जारी होगी आयोजन तिथियां

विनय एम्सप्रेस समाचार, नागौर। चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में 18 अप्रैल से प्रत्येक ब्लॉक पर आयोजित होंगे ब्लॉक हैल्थ मेला, मेले के सफल आयोजन के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा समस्त तैयारिया शुरू कर दी गई है। जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालयों एक ब्लॉक हैल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समस्त योजनाओ की जानकारी व जांच, उपचार व दवा वितरण की जाएगी।

सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक हैल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक हैल्थ मेले के सफल आयोजन के लिए जिले की कार्य योजना तैयार की जा रही है। ब्लॉक मेले के आयोजन के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से संबंधित ब्लॉक के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ब्लॉक हैल्थ मेले का नोडल अधिकारी एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया। जिनके द्वारा मेले से 02 दिन पूर्व ब्लॉक टीम के साथ संपूर्ण व्यवस्था एवं तैयारी करवाना सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही मेले के दौरान ब्लड डोनेशन, स्वास्थ्य सेवाए, दिव्यांग सर्टिफिकेट व जो व्यक्ति अंगदान, देहदान करना चाहते है उनका सहमति पत्र लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक मेले के आयोजन के दिनांक एंव स्थल का व्यापक प्रचार प्रसार सोशल मीडिया, रेडियो, न्यूजपेपर से साथ ही जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर से एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता एवं आशा के माध्यम से प्रत्येक राजस्व गांव में करवाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक रोगी एवं आमजन मेले मे दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। ब्लॉक मेले में अन्य विभागों यथा शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, जलदाय, पंचायती राज तथा आर्युवेद विभाग से समन्वय स्थापित कर शिविरों को सफल बनाएंगे। ब्लॉक मेले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श सेवाए, ईएनटी, आई चेकअप, दंतरोग, त्वचा रोग सेवाए, एनसीडी स्क्रीनिंग, निःशक्त प्रमाण पत्र एंव अन्य समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की सेवाए की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। आर्युवेद विभाग के सहयोग से योगा एवं मेडिटेशन करवाने की व्यवस्था मेले के प्रांगण मे किये जाने के साथ स्वस्थ जीवन शैली की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही मेले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत हैल्थ कार्ड एवं एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत डिजीटल हैल्थ आईडी बनाने की अलग से काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। ब्लॉक मेले में आरबीएसके की टीम का भी सहयोग लिया जाएगा तथा उनके पास उपलब्ध लेपटोप एवं कम्प्युटर तथा प्रिंटर की उपलब्धत सुनिश्चित करते हुए ई-संजीवनी टेलिमेडिसीन परामर्श सेवायें दी जायेगी। जिला स्तर से ब्लॉक मेले में मानव संसाधनों के रूप में विशेषज्ञ चिकित्सको की ड्यूटी लगाई गई हैं।

डीपीएम एनएचएम राजीव सोनी ने बताया कि जिले की नागौर के सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर हैल्थ मेलों का आयोजन किया जाएगा। पहले ब्लॉक हैल्थ मेला किस पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा, इसे लेकर तिथियों का अंतिम रूप से निर्धारण आगामी एक-दो दिन में कर दिया जाएगा।