राज्य महिला नीति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य महिला नीति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में किया गया।


बैठक में जिला कलक्टर समारिया ने बिटिया गौरव डैशबोर्ड, विभागों में इंटरनल कम्प्लेन कमेटी,विद्यालयों में शौचालय बनवाने, गार्गी मंच ,बालिकाओं की कल्याणकारी योजनाओं की बुकलेट प्रकाशित करवाने,ब्लॉक स्तरीय टास्कफोर्स की नियमित रूप से बैठक आयोजित करवाने,ब्लॉक स्तरीय महिला समाधान समिति, आई एम शक्ति उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नेपकिन वितरण,बालिकाओं को प्रोत्साहन देने, विभिन्न मीडिया माध्यमो के द्वारा कार्यशाला आयोजित करने,सखी वन स्टॉप सेंटर सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को सक्रिय सहभगिता निभाने के निर्देश देने के साथ साल भर में किये जाने वाले कार्यों से सम्बंधित सुझाव भी आमंत्रित किये।


इससे पूर्व महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र शर्मा ने बैठक के विषय से सम्बंधित विभागवार कार्यों का आवंटन सहित पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया।


बैठक में एएसपी ताराचंद,सीडीईओ राजेंद्र शर्मा,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीआर खुड़ीवाल,सीडीपीओ दुर्गा सिंह उदावत,राकेश सिरोही सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।