संयुक्त निदेशक डाॅ. इंद्रजीतसिंह ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में ली बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक अजमेर जोन डाॅ. इंद्रजीतसिंह मंगलवार को नागौर आए। संयुक्त निदेशक ने यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा के बाद उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


संयुक्त निदेशक डाॅ. इंद्रजीतसिंह ने जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, ओजस साॅफटवेयर, आयुष्मान भारत के तहत हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर डवलपमेंट वर्क की समीक्षा की। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना में बकाया भुगतान के प्रकरणों का समयबद्ध तरीक से निस्तारण करने के निर्देष दिए। नियमित टीकाकरण, सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान, परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक अहमद तथा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शीशराम चौधरी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने की बात कही।


संयुक्त निदेशक ने आगामी एक अप्रेल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण किए जाने को लेकर की गई पूर्व तैयारी की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डाॅ. इंद्रजीतसिंह ने कोरोना की रोकथाम के साथ-साथ मौसमी बीमारियों डेंगू व मलेरिया की रोकथाम, जांच एवं उपचार संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण रखने और सरकारी चिकित्सा संस्थानों में इसे लेकर आवष्यक उपचार व्यवस्थाओं का समय-समय पर जायजा लेने के निर्देश दिए।

बैठक में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेन्द्रसिंह मीणा, एनएचएम के जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत, जिला लेखा प्रबंधक जीवनपाल सिंगला, एफसीएलओ सादिक त्यागी आदि मौजूद रहे।
पंडित जेएलएन अस्पताल का निरीक्षण, चिकित्सा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
संयुक्त निदेशक अजमेर जोन डाॅ. इंद्रजीतसिंह ने मंगलवार को पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर ट्रोमा सेंटर, आपातकालीन इकाई, मेडिकल आईसीयू, ब्लड बैंक, प्रयोगशाला व सिटी स्केन कक्ष का निरीक्षण किया। संयुक्त निदेषक ने आपातकालीन इकाई में एक बैड पर काॅर्डियो माॅनिटर, वेंटीलेंटर आदि की सुविधा विकसित करने के निर्देेश दिए ताकि आवष्यक पड़ने पर मरीज को यहीं पर उपर्युक्त चिकित्सा सुविधा हाथोंहाथ मुहैया करवाई जा सके। इसके बाद संयुक्त निदेषक ने एमसीएच विंग की सिक न्यूबोर्न यूनिट का भी निरीक्षण किया और आवष्यक सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने के निर्देष दिए। निरीक्षण के दौरान पंडित जेएलएन अस्पताल के पीएमओ डाॅ. शंकरलाल, एमसीएच विंग के प्रभारी डाॅ. आरके सुथार आदि स्टाॅफ मौजूद था।