विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति तथा जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जिला कलेक्टर ने नए विभिन्न प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्रों की प्रगति के बारे में समीक्षा की।
इस दौरान जिला कलेक्टर समारिया ने रीको के रीजनल मैनेजर आरके गुप्ता को मकराना व बिदियाद में मार्बल स्लरी के लिए डम्पिंग यार्ड, औद्योगिक क्षेत्र बिदियाद से कोलाडूंगरी रोड़, नवीन प्रस्तावित गोगेलाव रीको एरिया में हैण्डटूल्स ईकाईयों के लिए जमीन आरक्षण आदि के बारे में प्रगति रिपोर्ट जानी। बैठक में जिला कलेक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र में पुराने विद्युत तारो को चैक करने, मकराना में विद्युत लाइनों का सर्वे करने संबंधी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण निवारण व ठोस अपशिष्ट निस्तारण तथा रीको क्षेत्र में पौधरोपण को भी बढ़ावा दिया जाएं।
इससे पूर्व बैठक में आरएम रीको ने गोगेलाव में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, पानी निकासी पुलिया, भूखण्डों का सीमांकन एवं पॉवर लाईन आपूर्ति एवं भूखण्डों की प्रक्रियाधीन नीलामी के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में हैण्डटूल्स, फर्नीचर, कृषि यंत्र, दाल मिल के उद्योग की संभावना अधिक है। गुप्ता ने बताया कि हैण्डटूल्स को बढ़ावा देने के लिए एक अलग से हैण्डटूल्स ब्लाॅक बनाया गया है। जिसमें 105 भूखण्ड आरक्षित किए गए है। इनमें 75 भूखण्डों की ई-नीलामी चल रही है।