विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर समारिया ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव हिमांशु गोविल से जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृत/प्रगतिरत कार्यो तथा एफएचटीसी की प्रगति रिपोर्ट ली। इस दौरान गोविल ने क्रियान्वयन सहयोगी संस्था द्वारा अब तक किए गए कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा जिले में ग्राम कार्य योजना एवं बैंक खाते खुलवाने व आईएसए के आगामी कार्य योजना के बारे में बताया। बैठक में आईएसए द्वारा किए गए कार्यो के भुगतान बिलों एवं वार्षिक आंकड़ो के अपडेशन पर भी चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने जिला परिषद द्वारा स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रो, ग्राम पंचायत भवनों व स्वास्थ्य केन्द्रों में नल द्वारा जल संबंध उपलब्ध करवाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, अधीक्षण अभियंता केसी मीणा, अधिशाषी अभियंता रामचन्द्र राड़, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता जीएस मीणा, कृषि अधिकारी श्योपालराम चौधरी, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक सिकरामाराम चोयल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।