आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई के लिए अब त्रिस्तरीय व्यवस्था

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जन भावना के अनुसार पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई गई है।


जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि जनसुनवाई की इस त्रिस्तरीय व्यवस्था में माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई,माह के द्वितीय गुरूवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई एवं माह के तृतीय गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। उक्त दिवसों में अवकाश होने पर अगले दिन इस जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इन जनसुनवाईयों में पेयजल,विद्युत,स्वास्थ्य,नाली,सफाई व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा,सामाजिक सुरक्षा,योजनाओं आदि से जुडी हुई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सहायक निदेशक लोक सेवांए जिले में जनसुनवाई के जिला स्तरीय समन्वयक का कार्य करेंगे। इन त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रमों का जिला कलेक्टर व संभागीय आयुक्त स्तर पर सघन पर्यवेक्षण किया जाएगा।


जिला कलेक्टर समारिया ने बताया कि जनसुनवाई की कार्यवाही में राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान गारंटी अधिनियम 2011 तथा राजस्थान जनसुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 के प्रावधानों की पालना की जाएगी।