विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयुष समारिया के निर्देशनुसार जिला कार्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत के नेतृत्व में शुक्रवार को जिले में चल रहे 72 ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान ई-मित्र कियोस्क धारकों द्वारा आमजन से आवेदन के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नवीन रेट लिस्ट एवं कॉ-ब्राण्डेड बैनर चस्पा करने हेतु पाबन्द किया गया तथा जिन कियोस्कों पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं होने पर नियमानुसार प्रति कियोस्क 1500 रूपये जुर्माना लगाने, ई-मित्र सेवाएं देने से मना करने पर कियोस्क धारक अहसान अहमद को 15 दिवस तक ई-मित्र अस्थायी रूप से बन्द करने और 1000 रूपये का जुर्माना लगाया गया तथा निर्धारित रेट लिस्ट से अधिक रूपये वसूलने वाले मकराना के ई-मित्र कियोस्क धारक आकाश गोधा व जलाल खां को स्थायी रूप से बन्द कर विभागीय स्तर से पूरे प्रदेश में ई-मित्र का कार्य नहीं करने हेतु ब्लेक लिस्ट भी करवा दिया गया।