कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गाइड यूनिट लीडर बेसिक कोर्स प्रारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में नागौर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दिनांक 5.5 .2022 से गाइड यूनिट लीडर बेसिक कोर्स प्रारंभ हुआ इसमें 23 संभागी गाइड कैप्टन वह 17 क्लॉक लीडर बेसिक संभागी हैं आज नागौर जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान राजेंद्र कुमार जी शर्मा शिविर का निरीक्षण किया शिविर संभागीय को गाइड की

समाज के लिए क्या भूमिका होती है तथा विद्यार्थी जीवन में इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि आज मानव का जीवन इतना व्यस्त रहता है कि वह खुद के विकास के लिए समय नहीं निकाल पाता है ऐसे शिविर के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए सतत प्रशिक्षण दिया जाता है

जिससे प्रत्येक व्यक्ति कुशल प्रशिक्षक बन जाता है भौतिकवादी युग में गाइड प्रशिक्षण की अहमियत बढ़ जाती है बालक के जम्मू के विकास के लिए शिविर से सीखे गए जान को बालकों तक पहुंचाना चाहिए ताकि उनको किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी हो सके इस अवसर पर नागौर जिला स संगठन आयुक्त स्काउट मोहम्मद अशफाक पवार ने सभी संभागीय को शिविर की जानकारी दी

सीईओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने शिविर संभाग यों के बारे में बताया गाइड कैप्टन का संचालन श्रीमती बसंती शर्मा फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स का संचालन श्रीमती विमला सिंह भी कर रहे हैं श्रीमती इंदिरा बिश्नोई ,सुमन बाला ,श्यामा रानी, सुनीता बडगूजर ,करुणा Seth, रेखा बारासा ,शिविर में प्रशिक्षण दे रहे हैं