विश्व मजदूर दिवस पर जिला स्तर पर मजदूरों के सम्मान में होंगे कार्यक्रम : कृषि और उद्यानिकी क्षेत्र में नवाचार कृषकों को दिया जाएगा बढ़ावा

खाद्य सुरक्षा योजना में कर्मचारियों के खिलाफ गिरेगी गाज जो उठा रहे है इसका लाभ

Dr Jitendra kumar
Dr. Jitendra Kumar : District Collector Nagaur

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। आगामी 1 मई को विश्व मजदूर के अवसर पर जिले भर में मजदूरों के सम्मान के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें मजदूरों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर वृहद स्तर का रक्तदान शिविर का आयोजन रखा जाएगा जिसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय निकाय एवं श्रम विभाग विशेष रूप से इसके आयोजन में मुख्य भुमिका निर्वाह करेंगे। यह जानकारी आज कलेक्ट्रट सभागार में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश देते हुए दी।


जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने खाद्य सुरक्षा योजना में विभिन्न विभागों में पदासीन ऐसे सरकारी कर्मचारी जिन्होंने इस योजना में लाभ ले रखा है और वे जिले में विभिन्न विभागों में कार्यरत है एवं प्रदेश के अन्य जिलों में स्थानान्तरित होकर चले गए है उनके खिलाफ इस योजना में नाजायज लाभ लिए जाने के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा कार्यवाही की जाएगी और जो कर्मचारी इस योजना में उनके खिलाफ बकाया राशि को राजकीय कोष में जमा नहीं करवाऐंगे उनके खिलाफ कानूनी के साथ-साथ सम्बंधित पुलिस थानों में एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।


जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर कि की जिलें में कृषि और उद्यानिकी क्षेत्र में ऐसे कई हौनहार और योग्य व्यक्ति काम कर रहे है जिन्होंने इस क्षेत्र में जिले के नाम को आग बढ़ाया है, नवाचार करने वाले ऐसे कृषक जो खेती और उद्यानिकी के क्षेत्र में आगे बढ रहे है उनके लिए विशेष कार्य योजनान्तर्गत उनके मनोबल को बढ़ा कर उनकी प्रगति को बढ़ाया जाएगा।
जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने बैठक में शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को इस बात के विशेष निर्देश दिए की वे जिले भर में ऐसे स्कूल जिनका नामकरण शहिदों के नाम पर किया जाना है और उनके नामकरण के प्रकरण विभागीय स्तर पर बकाया है उन पर विशेषरूप से ध्यान देकर नामकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की आॅनलाइन जानकारी के लिए चलाए जा रहे अभियान को तीव्रता से पूरा करे ताकि पाठकों को आॅनलाइन पुस्तकों के बारे में जानकारी मिल सके।


बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर  पीएमओ डाॅ. शंकरलाल, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चैधरी, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ. जगदीश प्रसाद बरवड़ तथा संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग योगेश कुमार, रोडवेज डिपो की मुख्य प्रबंधक उषा चैधरी, सहायक निदेशक आयुर्वेद डाॅ. गोपाल शर्मा, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, नगर परिषद के आयुक्त श्रवण चैधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सम्पत राम, शिक्षा समन्वयक बस्तीराम तथा सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा आदि अधिकारीगण मौजूद थे।