विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जीवन को सुंदर बनाने की कला योग है। नियमित योग करके जीवन को सहज और सुंदर बनाया जा सकता है। यह बात स्काउट यूनिट लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण में योग सत्र के दौरान स्काउटर एवं योग प्रशिक्षक सुभाष पारीक ने कही। उन्होंने कहा कि विश्व को योग परम्परा भारत की देन है। प्राचीन काल मे योग जंगल मे तपस्या के रूप में किया जाता था। लेकिन आज जन जन में स्वस्थ रहने के भाव के कारण योग घर घर तक पहुच गया है।
नागौर स्काउट सीओ मोहम्मद अशफाक पंवार ने बताया कि प्रातः कालीन योग सत्र में प्रशिक्षक सुभाष पारीक ने ताड़ासन, वृक्षासन, गरुड़ासन, मण्डूकासन, वज्रासन, कटिचक्रासन जैसे अनेक अभ्यास करवाये। इस बेसिक शिविर के शाम के सत्र में जंगल हाइक का आयोजन किया गया। शिविर संचालक शैलेश कुमार पलोड़ के निर्देशन में जिले के प्रशिक्षक भंवरलाल शर्मा, भंवरलाल हर्षवाल, जगदीश लाल गुर्जर, सुभाष पारीक, कानाराम पलिया, गजेंद्र गेपाला प्रशिक्षण दे रहे है।