विनय एक्यसप्रेस समाचार, नागौर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में सांसद हनुुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सांसद बेनीवाल ने कहा कि केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ अधिकारीगण हर पात्र तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने विभिन्न स्तर पर लंबित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण करने व आमजन को लाभान्वित करने की बात कही।
बैठक में सांसद बेनीवाल ने नागौर जिले में चिकित्सा, बिजली, पानी व मूलभूत सुविधाआंे को आमजन के लिए सुलभ करवाने के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर लक्ष्यानुरूप प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में 108 की तर्ज पर पशुओं से सम्बंधित आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधाओं के लिए भी दूरभाष नंबर जारी किए जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों की ब्लॉकवार बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करवाने की बात भी कही। साथ ही विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन शिफ्ट करवाने के भी निर्देश दिये।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने जल जीवन मिशन, आरओ प्लांट, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय पोषण मिशन, वन स्टॉप सखी सेंटर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई परियोजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा की।
जिला कलक्टर पीयुष समारिया की मौजूदगी में हुई समिति की बैठक में आजीविका मिशन, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता विभाग, बीस सूत्री कार्यक्रम सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी व खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने भी जनहित से जुड़े कई मसलों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली और जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाने की बात कही।
बैठक में जिला कलक्टर समारिया ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिया जाए। सांसद, विधायकगण तथा पंचायतीराज जनप्रतिनिधिगण तथा जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के सदस्यगण की ओर से बैठक में रखे जाने वाले जनहित से जुड़े मसलों का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें।
बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने भी नागरिक सुरक्षा से जुड़े विषयों सहित कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला प्रमुख भागीरथराम सहित दिशा समिति के अन्य सदस्य ज प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।