विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय बंधक श्रमिक खोज मुक्ति एवं पुनर्वास सतर्कता समिति की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर खटनावलिया ने सम्बन्धित अधिकारियों को जिले में बंधक श्रमिकों को लेकर किये गये सर्वे के संस्थानों की सूची उपखंड अधिकारियों को उपलब्ध करवाने व वहां काम करने वाले श्रमिकों का विवरण फोन नंबर व पते सहित उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न प्रकार के श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित किया जाए एवं उनके बच्चो को विद्यालयों में भेजने की कार्यवाही भी की जाए । उन्होंने चूना भट्टो-ईंट भठ्ठो पर काम करने वाले मजदूरों की जानकारी भी संग्रहित करने एवं समय समय पर विशेष प्रयास करते रहने की बात कही।
बैठक में बंधक श्रम का सर्वे,उपखंड स्तरीय सतर्कता समितियों का पुनर्गठन एवं द्विमासिक बैठक,मुक्ति प्रमाण पत्र,तत्काल सहायता का भुगतान सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी व समिति के सदस्य मौजूद थे।