विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने गुरूवार को नागौर व मूंडवा ब्लाॅक के कई सरकारी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने गुढ़ा भगवानदास, तांतवास, चांवडिया तथा पांचैड़ी के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। डाॅ. महिया ने यहां मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की जांच की और दवाईयों की उपलब्धता की रिपोर्ट भी और प्रसूति कक्ष में गाइडलाइन के मुताबिक सभी सुविधाओं को भी देखा और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थानों के स्टोर की भी जांच की.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यहां जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना की प्रथम किश्त का भुगतान निर्धारित अवधि में करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को पूर्ण गणवेश में रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण में डाॅ. महिया के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी व एफसीएफओ सादिक त्यागी भी मौजूद थे।