टीकाकरण में अलग-अलग आईडी का उपयोग करने वालों को मिली सुविधा : कोविन एप के जरिए ले सकेंगे फाइनल सर्टिफिकेट

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मिशन अगेंस्ट कोरोना में कोरोना टीकाकरण का काम भी युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है। इसे लेकर समय-समय पर तकनीकी सुविधाओं में भी ईजाफा किया जा रहा है ताकि टीकाकरण करवाने वाले लाभार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना टीकाकरण के सफल संचालन को लेकर विकसित किए गए कोविन एप पर एक और सुविधा दी गई है। इस सुविधा के तहत यदि किसी व्यक्ति ने कोविड वैक्सीन की प्रथम एव द्वितीय डोज लगाते समय अलग-अलग पहचान आईडी देकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है तो उसे फाइनल सर्टिफिकेट के लिए यह नई प्रक्रिया का उपयोग करना होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया नेे बताया कि कोविड वैक्सीनेशन करवाने के दौरान प्रथम एवं द्वितीय डोज में अलग-अलग पहचान आईडी का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों को अपने दोनों सर्टिफिकेट कोविन एप पर अपलोड करने होंगे ताकि उन्हें फाइनल सर्टिफिकेट जारी हो सके। कोविड वैक्सीनेशन का फाइनल सर्टिफिकेट मिलने से लाभार्थी को विदेश यात्रा या अन्य कहीं यात्रा करने में आसानी रहेगी।

ये रहेगा प्रोसेस

नागौर में कोविड वैक्सीनेशन की तकनीकी माॅनिटरिंग कर रहे एनएचएम के जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत ने बताया कि जिस लाभार्थी ने अलग-अलग पहचान आईडी से कोविड वैक्सीनेशन करवाया है, उसे फाइनल सर्टिफिकेट के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाना होगा। लाभार्थी को सबसे पहले cowin.gov.in में register/sign in पर जाकर क्लिक करें। इसके बाद लाभार्थी को अपना मोबाइल नं. अंकित करना होगा ताकि उन्हें ओटीपी मिल सके। उक्त ओटीपी को संबंधित आॅप्शन में दर्ज करने के बाद लाभार्थी को raise an issue पर क्लिक करने पर merge multiple dose#1, provisional certificate पर क्लिक कर उसे कोविड वैक्सीनेशन की दोनो डोज के सर्टिफिकेट के विवरण सहित पूरी जानकारी अपडेट करने पर लाभार्थी को उसके मोबाइल नं पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें उसके फाइनल सर्टिफिकेट की जानकारी मिल सकेगी।