विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोतद्वारा बजट 2019-20 उद्घोषणा में शामिल नये औद्योगिक क्षेत्र गोगेलाव नागौर जो कि नागौर शहर से लगभग 6 किमी की दूरी पर (राष्ट्रीय राजमार्ग-62) स्थित है। जिसका मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 08.10.2020 को शिलान्यास किया जा चुका है।
रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन मेहता ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र गोगेलाव 152.95 हेक्टेअर भूमि को विकसित करने के लिए रीको द्वारा दिनांक 11.02.2020 को राशि 10.98 करोड़ एवं राशि 6.34 करोड़ रूपये की निविदा जारी कर दी गई है। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, पानी निकासी पुलिया, भूखण्डों का सीमांकन एवं पाॅवर लाईन आपूर्ति, बिछाने व स्थानान्तरित करने का कार्य किया जायेगा। दिनांक 16.03.2020 को उक्त निविदा खोली जायेगी। त्तपश्चात आगामी आठ माह में विकास कार्य संपादित करवाकर इच्छुक उद्यमियों के लिए भूखण्डों का आवंटन किया जायेगा। इस औद्योगिक क्षेत्र में कुल 372 भूखण्ड (500 से 10,000 वर्गमीटर तक) नियोजित किये गये है। जिसमें मुख्य रूप से फूड प्रोसेसिंग, एग्रो बेस्ड ईकाईयाँ, कृषि संयत्र ईकाईयाँ, टूल प्लान्ट्स तथा फर्निचर उद्योग इत्यादि ईकाईयाँ स्थापित होने की संभावना है।