रामदेव पशु मेले को लेकर जिला प्रशासन की सहमति : जिला कलक्टर ने लिखा संयुक्त शासन सचिव पशुपालन को अनुशंसा पत्र

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जाने वाले बहुप्रसिद्ध श्री रामदेव पशु मेले का आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए पूर्ण सहयोग करने की सहमति दी है। इसे लेकर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पशुपालन विभाग के संयुक्त शासन सचिव को पत्र लिखा है।

Dr Jitendra kumar
Dr. Jitendra Kumar : District Collector Nagaur

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की ओर से संयुक्त शासन सचिव, पशु पालन विभाग की ओर से लिखे पत्र में बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित बिन्दुओं के प्रबंधन में जारी एसओपी को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संबंधी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए श्री रामदेव पशु मेले के आयोजकर्ताओं को पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

जिला कलक्टर द्वारा कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए श्री रामदेव पशु मेले की अनुशंसा दिए जाने के बाद अब पशुपालन विभाग के स्तर पर आगामी कार्रवाई की जानी है। विभाग के स्थानीय संयुक्त निदेशक कार्यालय को मुख्यालय से पशु मेले के आयोजन की स्वीकृति मिल जाती है तो इसमें जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग सुनिश्चित रहेगा।