विनयएक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला रसद अधिकारी कार्यालय की ओर से 134 उचित मूल्य की दुकानों के अनुज्ञापत्र आबंटन को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी ने बताया कि जिले की जायल तहसील में 15, खींवसर 10, कुचामन 02, डीडवाना 18, मकराना 21, परबतसर 04, रियां 05, मेड़ता 05, नागौर 29, नावां 08, मूंडवा 03, डेगाना 08 तथा लाडनूं तहसील में 06 उचित मूल्य की दुकानों के अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उक्त उचित मूल्य की दुकानों के अनुज्ञापत्र लेने के लिए इच्छुक प्रार्थी अपना आवेदन 30 जुलाई से 11 अगस्त 2020 तक कार्यालय जिला रसद अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र जमा करवाने की तिथि 13 अगस्त से 25 अगस्त 2020 तक निर्धारित की गई है।
आवदेन पत्र आवेदनकर्ता द्वारा निर्धारित समय अवधि में स्वयं को कार्यालय में उपस्थित होकर जमा करवाना होगा। अन्य किसी भी माध्यम यथा डाक अन्य व्यक्ति से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। इस विज्ञप्ति के क्रम में पूर्व में जिन आवदेको ने आवदेन कर रखा है उन्हें पुनः आवदेन करने की आवश्यकता नहीं हैं। उचित मूल्य की दुकान का अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए वांछित योग्यता, दिशा-निर्देश व रिक्त उचित मूल्य की दुकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट विवकण्तंरण्दपबण्पद व जिला रसद कार्यालय नागौर में अवलोकन हेतु उपलब्ध है। उक्त रिक्तियों में कमी बढ़ोतरी संशोधन कार्यालय द्वारा किया जा सकता है तथा रिक्तियों को भरने ना भरने के संबंध में कार्यालय का निर्णय सुरक्षित रहेगा।