जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय अस्पताल स्थित नवनिर्मित भवन में विकसित किए गए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में शनिवार को सुबह 11 बजे जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया प्रवेश करते हैं, गार्ड को परिचय पत्र दिखाया।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी और अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार की साक्षी में सीएमएचओ डाॅ. महिया ने सबसे पहले पंजीयन कक्ष में प्रवेश किया और रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी। यहां बाद टीकाकरण कक्ष में प्रशिक्षित एएनएम रजिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राहत का पहला टीका (कोविशील्ड) लगाया और इसके बाद उन्हें निगरानी कक्ष में भेज दिया गया। नागौर जिले में कोरोना को मात देने के लिए शुरू किए गए इस महाअभियान में स्वास्थ्य का पहला मंगल टीका लगाने के बाद सीएमएचओ डाॅ. महिया आधा घंटे निगरानी कक्ष में बैठे। ठीक इसी प्रकार जिला कलक्टर और अतिरिक्त जिला कलक्टर की साक्षी में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शीषराम चौधरी, जीएनएम पुष्पा काला, कनिष्ठ लिपिक ईश्वर सिंह और ओटी स्टाॅफ केशरसिंह के स्वास्थ्य का मंगल टीका कोविशील्ड लगाया गया। इसके बाद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल, , डिप्टी कंट्रोलर डाॅ. अनिल पुरोहित, कोविड-19 वार्ड प्रभारी डाॅ. राजेन्द्र बेड़ा आदि ने भी कोरोना से बचाव का टीका लगाया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुस्ताक अहमद की निगरानी में जिला मुख्यालय पर हुए इस कोविड-19 टीकाकरण के दौरान नागौर के बीसीएमओ डाॅ. महेन्द्रसिंह मीणा, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत, एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान, एनयुएचएम डीपीएम डाॅ. चंद्रसिंह शेखावत, डाॅ. मूलाराम कड़ेला, मनोज जैन आदि स्टाॅफ ने सेवाएं दी।
यहां भी हुई कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरूआत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय जिला अस्पताल के साथ-साथ जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरूआत कुचामन, लाडनूं व डीडवाना के राजकीय उप जिला अस्पताल सहित मकराना, मेड़ता तथा डेगाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी की गई। यहां भी संबंधित उपखण्ड अधिकारी तथा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी की माॅनिटरिंग में रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कार्मिकों को कोविशील्ड टीके लगाए गए। इस दौरान बीसीएमओ, संबंधित राजकीय चिकित्सा संस्थान के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने भी टीकाकरण करवाया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुस्ताक अहमद ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 30 जनवरी तक का माइक्रो प्लान बनाया जा चुका है। इसके लिए प्रथम चरण में निर्धारित सात वैक्सीनेशन सेंटर्स पर प्रतिदिन 100-100 स्वास्थ्य कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा, जिनके नाम कोविन एप पर पूर्व में ही रजिस्टर्ड कर लिया गया है।
लाडनूं के राजकीय अस्पताल पहुंचे जिला कलक्टर, किया कोविड वैक्सीनेषन का निरीक्षण
कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने लाडनूं के सेठ जी.आर.सरावगी, राजकीय अस्पताल में कोविशील्ड टीकाकरण की प्रक्रिया का निरीक्षण किया और आवश्यक मार्गदर्शन दिया। यहां बीसीएमओ डाॅ. मूलचंद चौधरी व लाडनूं के पीएमओ डाॅ. कमलेश कस्वां ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर विकसित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहले दिन दोपहर तक हुए टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट दी। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी तथा एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान भी मौजूद रहे।