विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर । राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 में फेक न्यूज, दुर्घटनाओं की अफवाहें, पेपर लीक की अफवाहें आदि की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था स्थिति बनाए रखने के लिए संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने 26 सितम्बर को संपूर्ण नागौर जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 की आयोजन तिथि 26 सितम्बर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक नागौर जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी।
संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने कानून व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार के संचार मंत्रालय की अधिसूचना टैंपरेरी ससपेंशन ऑफ टेलिकॉम सर्विसेज(पब्ल्कि इमरजेंसी और पब्लिक सेफटी) रूल्स, 2017 दिनांक 7 अगस्त 2017 के नियम 2(1) के तहत गृह(ग्रुप-9) विभाग, राजस्थार सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए संपूर्ण नागौर जिले में 26 सितम्बर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का आदेश जारी किया है। उक्त समयावधि में 2जी/3जी/4जी/डाटा, इंटरनेट सर्विसेज, बल्क एसएमएस/वाट्सअप/फेसबुक/ट्विटर तथा अन्य सोशल मीडिया सेवाएं, जो इंटरनेट सर्विस प्रोवाइजर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है, को 26 सितम्बर की सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है।