जिले में दो दिवसीय पोषाहार एवं कॉम्बो पैकेट निरीक्षण कार्यक्रम शुरू गुरूवार को भी जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी करेंगे निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार बुधवार को मिड डे मील योजना के तहत विद्यालयों में वितरित किये जा रहे कोम्बो पैक व खाद्यान्न का जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया, जो गुरूवार को भी जारी रहेगा।


दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन बुधवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने भी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अठियासन एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईनाणा का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में संधारित रिकॉर्ड की भी जाँच की तथा शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए खाद्यान्न एवं कॉम्बो पैक वितरण, कॉम्बो पैक की गुणवत्ता, वितरण के रिकॉर्ड आदि की जानकारी ली व अधिकारियों को निर्देशित किया।


जिला कलेक्टर समारिया ने बताया कि स्कूल शिक्षा, भाषा, पुस्तकालय एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त सचिव पवन कुमार गोयल के निर्देशानुसार जिले में मिड डे मील योजना के तहत विद्यालयों में वितरित किये जा रहे कॉम्बो पैक एवं खाद्यान्न का दो दिवसीय सघन निरीक्षण किया जा रहा है जो गुरूवार को समाप्त होगा। इस निरीक्षण में अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जिले के आवंटित विद्यालयों का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। निरीक्षण के लिए जिले के सभी श्रेणी के विद्यालयों, दूरस्थ एवं दुर्गम स्थानों पर स्थित विद्यालय एवं वे विद्यालय जिनका पिछले 2 वर्ष में एक बार भी निरीक्षण नहीं हो पाया है को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा कर कमियों पर सुधारात्मक कदम उठाये जाएंगे एवं गबन, अनियमितता व चोरी आदि के दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।


जिला कलेक्टर समारिया ने बताया कि विद्यालयों का निरीक्षण करने वाला निरीक्षण दल मध्यान्ह भोजन योजना के विद्यालय निरीक्षण प्रपत्र में कोविड 19 की अवधि में खाद्यान्न एवं कॉम्बो पैक वितरण की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस रिपोर्ट में विद्यालय में कोविड 19 की अवधि में खाद्यान्न वितरण का विवरण, विद्यार्थियों को वितरित खाद्यान्न की मात्रा, विद्यालय में खाद्यान्न की स्थिति, कॉम्बो पैक वितरण की स्थिति व कुक कम हेल्पर्स के मानदेय भुगतान की स्थिति का विस्तृत विवरण भरेंगे।


गौरतलब है कि जिले के लगभग 170 जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियांे को विद्यालयों में संचालित पोषाहार एवं कॉम्बो पैकेट्स वितरण के दो दिवसीय निरीक्षण के लिए अलग अलग विद्यालय व ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।